मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से शादी कर ली है। इस शादी में अनंत की एक्स नैनी ललिता डिसिल्वा भी शामिल हुईं और कपल को आशीर्वाद दिया। बुधवार को ललिता ने सोशल मीडिया पर अनंत के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए अनंत बाबा और अंबानी फैमिली की शुक्रगुजार हूं। इतने सालों से उनकी काइंडनैस मुझे इंस्पायर करती आई है।’ अनंत के साथ शुरू की थी बेबी केयर जॉब
इससे पहले 12 जुलाई को अनंत की शादी वाले दिन भी ललिता ने उनके बचपन का फाेटो शेयर किया था। इसमें वो अनंत के साथ पेरिस के डिज्नी वर्ल्ड में घूमती नजर आ रही थीं। इस पोस्ट में ललिता ने बताया था कि उन्होंने अनंत के साथ ही अपने बेबी केयर जॉब की शुरुआत की थी। बचपन में अनंत बहुत ही अच्छे लड़के थे। आज भी चाहे परिवार हो या उनका सोशल ग्रुप उन्हें सभी बेहद प्यार करते हैं। इसके साथ ही ललिता ने अनंत को शादी की बधाई दी थी। तैमूर-जेह और रामचरण के बच्चों की भी नैनी रह चुकी हैं
ललिता सिर्फ अनंत की नहीं बल्कि करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की भी नैनी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ के सुपरस्टार रामचरण की बेटी क्लिन का भी ख्याल रखा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सेलेब्स के साथ अपने फोटोज शेयर किए हैं।
