Site icon Raj Daily News

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने PM मोदी पहुंचे:शंकराचार्य सहित कई संत-महात्मा जुटे; शाहरुख-सलमान और बच्चन भी दिखे

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शरीक हुए। पीएम यहां रात करीब 8:30 बजे पहुंचे और 2 घंटे 40 मिनट रुके। उन्होंने डिनर भी किया। अनंत-राधिका ने उनके पैर छुए। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सलमान खान, शाहरुख खान, सानिया मिर्जा, जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, कमलनाथ, देवेंद्र फडणवीस और पवन कल्याण समेत कई सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन और नेताओं ने इस सेरेमनी में शिरकत की। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी, स्वामी रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु रामदेव सहित संत समाज, योग और अध्यात्म से जुड़े कई गणमान्य भी इस आशीर्वाद समारोह में मौजूद रहे। शनिवार रात हुई आशीर्वाद सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरों पर एक नजर… देश-विदेश के राजनेताओं ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई… संत समाज, योग और अध्यात्म से जुड़े कई गणमान्य जन भी नजर आए… फिल्मी दुनिया से इन नामचीन हस्तियों ने शिरकत की… खेल जगत के सितारे भी आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए.. अनंत-राधिका की शादी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… अनंत-राधिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई:दुल्हन ने खास अंदाज में ली एंट्री; शिंदे, ममता, अखिलेश, फडणवीस और लालू समेत कई राजनेता पहुंचे अनंत-राधिका की शादी- रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी:सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात; 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेगा कपल

Exit mobile version