anita choudhary murder case cbi at sardarpura 1745258862 NW4UbB

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने अब हत्यारोपी गुलामुद्दीन सहित अन्य पर जांच में सहयोग नहीं करने का दावा करते हुए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की अर्जी लगाई है। अब सीजेएम कोर्ट सीबीआई के आवेदन के आधार पर गुलामुद्दीन सहित अन्य को जेल से कोर्ट में तलब भी कर सकती है। करीब दो महीने पहले ही सीबीआई की टीम ने केस को हाथ में लेकर जांच शुरू की थी। इसके लिए दिल्ली सीबीआई की टीम जोधपुर पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई टीम ने अनीता चौधरी के ब्यूटी पार्लर और घर में जांच की। इस दौरान ब्यूटी पार्लर से एक एंड्रॉयड टैबलेट भी मिला था, जिसे जोधपुर पुलिस ने अनदेखा किया था। वहीं, CBI टीम ने अनीता चौधरी के घर में भी कागजों को खंगाला था। उल्लेखनीय है कि केस को लेकर अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी ने राजस्थान हाई कोर्ट में CBI जांच को लेकर याचिका लगा रखी है। जिसके बाद जांच CBI को सौंपी गई थी। पिछले साल 30 अक्टूबर 2024 को सामने आए इस हत्याकांड से जुड़े 5 सवाल हैं, जिनके जवाब सीबीआई ढूंढने की कोशिश में जुटी है, लेकिन गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी जांच टीम को बार-बार इधर-उधर के जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

By

Leave a Reply