सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज की ओर से सीकर नगर परिषद में जमकर हंगामा किया गया। समाज के लोगों ने नगर परिषद में जमकर नारेबाजी की और नगर परिषद की कार्यशैली का विरोध-प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विक्की लखन ने जानकारी देते हुए बताया- सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए वाल्मीकि समाज के युवाओं को अनुभव प्रमाण-पत्र की जरूरत पड़ती है। लेकिन सीकर नगर परिषद का कमिश्नर अपने दादागिरी करते हुए युवाओं को अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं दे रहा। जिसके कारण समाज के हजारों युवा रोजगार से वंचित है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया- 2015-16 से पहले किसी भी कर्मचारी की पीएफ और ईएसआई की कटौती नहीं हुई। अभी अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने के लिए युवा जब जा रहे हैं तो कमिश्नर कह रहा है कि पीएफ लेकर आओ। लेकिन युवाओं के पास पीएफ-ईएसआई नहीं है। इसलिए उन्हें अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं मिल रहा। अनुभव प्रमाण-पत्र लेने वाले सभी युवक वाल्मीकि समाज के हैं किसी अन्य कास्ट के नहीं। युवाओं ने कहा- ठेकेदार हमें अनुभव प्रमाण-पत्र देने के लिए तैयार है लेकिन नगर परिषद की दादागिरी के कारण वह वंचित हैं। नगर परिषद का कमिश्नर दादागिरी कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा- अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।