Site icon Raj Daily News

अपडेटेड जावा 42 भारत में 1.73 लाख रुपए में लॉन्च:शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए कम, इंजन में बदलाव किया

जावा 42 को 2024 के लिए अपडेट किया गया है, जिसकी कीमत 1.73 लाख रुपए से 1.98 लाख रुपए (दोनों, एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसमें इंजन में बदलाव, स्टाइल में हल्के बदलाव और नई सीट दी गई है। शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए ज्यादा किफायती है। नई जावा में इंजन को अपग्रेड किया गया है। जावा 42 में 14 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें मैट और ग्लॉस दोनों ऑप्शन शामिल हैं। इनमें छह नए कलर को शामिल किया गया हैं – वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट। इंजन: 294cc लिक्विड-कूल्ड इंजन और स्मूथ गियर शिफ्ट
Jawa 42 का नया 294cc लिक्विड-कूल्ड इंजन 27.32hp पावर और 26.84Nm टॉर्क जनरेट करता है। जावा 42 में स्लिप और असिस्ट क्लच दिए गए हैं। इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए गियर-बेस्ड थ्रॉटल मैपिंग को शामिल किया है। कंफर्ट: कंपनी ने बेहतर कंफर्ट के लिए एक नई सीट जोड़ी
कंपनी ने कंपन को कम करने के लिए रीडिजाइन किया गया बैलेंसर वेट और एक नया हब-टाइप बैलेंसर गियर भी जोड़ा है। जावा ने रियर शॉक्स के लिए माउंटिंग पॉइंट को भी बदल दिया है और बेहतर कंफर्ट के लिए एक नई सीट जोड़ी है। विजुअल चेंज: सीट को छोड़कर जावा 42 दिखने में वैसी ही
नई सीट को छोड़कर दिखने में, अपडेटेड जावा 42 लगभग वैसी ही है। इसकी सीट की ऊंचाई 788mm है। बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS, स्पोक व्हील और एक एनालॉग LCD सेटअप मिलता है। टॉप-वेरिएंट में डिजिटल LCD यूनिट मिलती है।

Exit mobile version