Site icon Raj Daily News

अपडेटेड टोयोटा हाइराइडर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹11.34 लाख:हाइब्रिड SUV में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, MG एस्टर से मुकाबला

new project 56 1744047328 9qZX0B

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इंडियन मार्केट में (7 अप्रैल) मिड साइज हाइब्रिड SUV अर्बन क्रूजर हाइराइडर का ईयर अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कार में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि कार हाइब्रिड इंजन के साथ 27.7kmpl का माइलेज देती है। इसमें अब 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 8-वे पावर्ड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर-डोर सनशेड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप भी शामिल किया गया है। नए अपडेट के बाद हाइराइडर की कीमत 20 हजार रुपए बढ़ गई है, जो अब 11.34 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन और MG एस्टर से है। 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर : इंटीरियर
टोयोटा ने हाइराइडर कार के मिड-वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी शामिल किया है। मिड और टॉप वैरिएंट में मिलने वाले LED स्पॉट और रीडिंग केबिन लाइट अब सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे, जिससे केबिन ज्यादा मॉडर्न और अपमार्केट हो गया है। कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) जैसे फीचर दिए गए हैं।

Exit mobile version