Site icon Raj Daily News

अपडेटेड रॉयल एनफील्ड ​​​​​​​क्लासिक 350 ₹1.99 लाख कीमत में लॉन्च:बाइक में LED लाइटिंग के साथ डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, जावा 350 से मुकाबला

new project 29 1725189170 WzXAnk

रॉयल एनफील्ड ने आज (1 सितंबर) अपनी टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के 2024 मॉडल के प्राइस रिवील कर दिए हैं। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल को 12 अगस्त को अनवील किया था। इसमें नए कलर ऑप्शन और फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक के बॉडीवर्क और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पांच वैरिएंट में आती है। इसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और क्रोम शामिल है। कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,500 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 2,30,000 रुपए तक जाती है। भारत में इसका मुकाबला जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H’ness 350 से रहेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग और टेस्ट राइड शुरू कर दी गई है। क्लासिक 350 : वैरिएंट वाइस प्राइसन न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में अब नया LED लाइटिंग सेटअप
न्यू जनरेशन क्लासिक 350 अब कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके अलावा बड़े अपडेट में एक नया लाइटिंग सेटअप है, जिसमें हेडलाइट और टेल लैंप दोनों के लिए LED यूनिट दी गई हैं। मौजूदा मॉडल हैलोजन यूनिट के साथ आता है। मोटरसाइकिल में एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। अन्य मॉडल की तरह रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 के साथ सभी एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : इंजन और हार्डवेयर
रॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड क्लासिक 350 में 349cc का J-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6100rpm पर 20 hp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : हार्डवेयर
मोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलती है। इसके कुछ वैरिएंट में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर यूनिट दी गई है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के मिड और टॉप वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Exit mobile version