Site icon Raj Daily News

अपडेटेड सिट्रोएन C3 हैचबैक भारत में लॉन्च:कार में 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा

new project 58 1724178182 7vMLyR

सिट्रॉएन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सिट्रोएन C3 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फ्रेंच कार मैकर कंपनी ने हाल ही में SUV-कूपे बेसाल्ट की लॉन्चिंग इवेंट में सिट्रोएन C3 हैचबैक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था। हैचबैक में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसकी कीमत भी अपडेट की गई है। इसके अलावा सिट्रोएन ने इसके टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे दिया है, लेकिन अभी इसकी कीमत नहीं बताई गई है। कार का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है।

Exit mobile version