9261d76e 3967 44dd 99b1 2222cc9c2d74 1722052048 HTFzSw

भीलवाड़ा जिले के मंगरोप कस्बे से एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने मंगरोप थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हिस्ट्रीशीटर पर जिले के कई थानों में 10 मामले दर्ज हैं। अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में थानाप्रभारी डॉ.विवेक हरसाना ने एक टीम बनाई। इस टीम ने परम्परागत पुलिसिंग, टेक्निकल इनपुट और के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहरण हुए युवक को 12 घंटे में तलाश कर लिया। अपहरण में लिप्त मुख्य सरगना व उसके साथियों को गिरफ्तार कर वारदात के काम में ली गई अल्टो कार को जब्त किया गया है। मुख्य आरोपी थाने में हिस्ट्रीशीटर है इस पर मारपीट चाकूबाजी सहित कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। यह था मामला मंगरोप निवासी दयाल देवी ने थाने में एक रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया की उसका बेटा शंकर लाल उर्फ बबलू पिता भूरालाल तेली भीलवाडा में नमकीन फैक्ट्री मे काम करता है। रोजाना कि तरह 21 जुलाई को सुबह 9 बजे वो घर से भीलवाड़ा काम पर निकला था। थोडी देर बाद में एक युवक सतीश तेली ने मेरे बड़े लड़के राजू तेली को फोन करके बताया कि वो और शंकर भीलवाडा जा रहे थे। इसी बीच माता के मठ के पास से मंगरोप के श्रीराम पिता सुरेश दमामी व हमीरगढ़ के किशन सेन के साथ ही दो अन्य लोग अल्टो गाड़ी लेकर आये आए और शंकर को जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बैठाकर झोपडियां गांव की तरफ लेकर गये है। इस पर युवक की मां ने अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी विवेक हरसाना,एएसआई जोगेन्द्र सिंह,कानि. दिनेश कुमार(विशेष योगदान),दिनेश कुमार,राकेश कुमार,सुन्दर लाल,अनिल कुमार ने श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा पिता सुरेश चन्द्र दमामी ( 24 ) मंगरोप, किशन सेन पिता कालुलाल (18 ) हमीरगढ़, रोहित पिता कैलाश चन्द्र खटीक (18 ) हमीरगढ़,चान्दमल पिता बख्तावर खटीक ( 24 ) हमीरगढ़ को गिरफ्तार किया है।

By

Leave a Reply

You missed