f8471afa 1058 43ab b66e de829c94e4ef 1749632654553 EgXikM

प्रतापगढ़ के विभिन्न गांवों के लाइसेंसी अफीम काश्तकारों ने डोडा चूरा नष्टीकरण के खिलाफ आवाज उठाई है। काश्तकारों ने आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की है। काश्तकारों का कहना है कि अफीम उत्पादन में उन्हें काफी खर्च करना पड़ता है। बिना मुआवजे के डोडा चूरा नष्ट करना उनके साथ अन्याय होगा। पहले जब विभाग डोडा पोस्त का नष्टीकरण करता था, तब किसानों को मुआवजा मिलता था। आबकारी विभाग ने डोडा चूरा नष्ट करने की तिथि निर्धारित कर दी है। लेकिन मुआवजे को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। इससे काश्तकार नाराज हैं। उन्होंने आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने राज्य सरकार से पूर्व नियमों के अनुसार मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, वे डोडा पोस्त नष्ट नहीं करेंगे। यह जानकारी बुधवार दोपहर 2 बजे सामने आई।

Leave a Reply