जसवंतपुरा थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 126 ग्राम अफीम व तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करने के साथ ही आरोपी महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गुमानसिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थ शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जसवंतपुरा थाने की टीम ने मंगलवार की शाम को गश्त के दौरान सरहद डोरडा क्षेत्र से बाइक पर आ रहा युवक संदिग्ध लगने पर रोक कर तलाशी ली। इसमें रामसीन थाना क्षेत्र के सिणधरा निवासी महेन्द्र सिंह (45) पुत्र अमरसिंह रावणा राजपूत के कब्जे से 126 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन बाइक को जब्त किया। आरोपी महेन्द्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई पुलिस टीम में थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी, हैडकांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार, रामनिवास, जयराम, रामाकिशन, श्रजबरूदीन व मलाराम शामिल रहे।