डूंगरपुर सदर थाना पुलिस ने अफीम डोडा चुरा तस्करी में एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल पर दबिश के दौरान अफीम बरामद की गई थी। आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि 4 नवंबर 2023 को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में होटल पंडित पर दबिश दी। होटल पर दबिश में प्लास्टिक के कट्टों में 82.580 किलो अफीम डोडा चुरा बरामद किया। वहीं मौके पर बरामद कार से 584 ग्राम अफीम बरामद की गई। मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल पुत्र मुकेश सिंह राव निवासी लेसवा जिला चित्तौड़गढ़ औरर कानाराम पुत्र बग्गाजी बरगोट निवासी वेडावल जिला सलूंबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में आरोपी मांगीलाल पुत्र उदयलाल सुखवाल निवासी पारलिया भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ को नामजद करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। वहीं आरोपी मांगीलाल के किसी जमीन सौदे में बिछीवाड़ा आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।