1000369097 1722049197 FHc58W

भीलवाड़ा से बाड़मेर अफीम का दूध लेकर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों बाइक पर कपड़ों में छुपाकर एक किलो 60 ग्राम अफीम का दूध लेकर जा रहे थे। दोनों से खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- कतरोसन में नाकाबंदी के दौरान दो युवक को रोक कर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों युवक बाइक पर भीलवाड़ा से बाडमेर जाना बताया। जिस पर युवक के पास बैग की चैकिग कि गई। जिसमें कपड़ों के बीच में 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दूध मिला। दोनों युवक भीलवाड़ा के सवाईपुर पुलिस थाना के बडलियास गांव निवासी आशाराम(30) पुत्र उदयलाल गाडरी व जैसलमेर सतो पुलिस थाना क्षेत्र के झिनझियाली निवासी भरत कुमार(24) पुत्र परेश्वरलाल ब्राह्मण को गिरफ्तार किया हैं। तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक बाइक को जब्त किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर खरीद-फरोख्त के बारे में पुछताछ कि जा रही हैं। जिले में एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय के आदेशों की पालना में जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी रामेश्वरलाल व डीएसपी गौतम जैन के सुपरवीजन में बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में गठिन टीम ने कार्यवाही की हैं। इस दौरान कार्यवाही टीम में हेड कॉन्स्टेबल विशन सिंह, परखाराम, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, हनुमान व ओमप्रकाश रहे।

By

Leave a Reply