Site icon Raj Daily News

अफीम सप्लायर गिरफ्तार:रेलमगरा पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी को पकड़ा

11 1720966230 y2L9uo

राजसमंद में रेलमगरा पुलिस ने अवैध अफीम के सप्लायर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पिछले एक साल से फरार था। रेलमगरा थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार रेलमगरा थाना सर्कल में अवैध मादक पदार्थों के मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रेलमगरा पुलिस ने पिछले एक साल से फरार अफीम सप्लायर आरोपी नाथूलाल (50) पुत्र किशोर जटिया निवासी रामथली पुलिस थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को कपासन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी द्वारा एक साल पहले कालू लाल उर्फ रतन लाल प्रजापत निवासी पछमता को अवैध रूप से अफीम सप्लाई की थी, तब से सप्लायर नाथू लाल जटिया फरार चल रहा था। इस मामले में गिरफ्तार अफीम सप्लायर आरोपी नाथू लाल से अफीम लाने सहित तस्करी में और कौन-कौन शामिल है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी नाथु लाल जटिया का पूर्व में भी अफीम सप्लाई का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

Exit mobile version