c40349b7 487f 4637 80e3 7ad38591112b 1750839170416 JhjMMJ

फाजिल्का के अबोहर में राजस्थान के एक युवक को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर थाना नंबर एक की पुलिस ने थाना प्रभारी परमजीत कुमार के नेतृत्व में की। सहायक थानेदार राजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ देर रात बस अड्डे के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नजदीक के स्टेडियम में एक संदिग्ध युवक को पिट्ठू बैग के साथ बैठे देखा। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजस्थान के जालावाड़ जिले के दिरियापुर दुग गांव के रहने वाले गंगाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम राजस्थान से लाया था। उसे इसकी सप्लाई के लिए 5 हजार रुपए मिलने थे। आरोपी ने अपने सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी का रिमांड हासिल कर मामले की गहन जांच करेगी।

Leave a Reply

You missed