टोंक शहर स्थित धन्ना तलाई का गंदा पानी अब घरों में नहीं घुसेगा। इसके लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अनुशंसा पर राज्य सभा सांसद नीरज डांगी ने डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस बजट से धन्ना तलाई के गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम तथा सौन्दर्यीकरण होगा। इसके लिए अब जल्द टैंडर प्रक्रिया अपनाकर संभवत बारिश के बाद कार्य शुरू करवा दिया जाएगा । गौरतलब है कि कई सालों से धन्ना तलाई में गंदा पानी भरा रहता है। इससे आसपास रहने वाले लोगों और उसके पास से गुजनने वाले राहगीरों, वाहन चालकों आदि को परेशानी होती है। दिनभर दुर्गंध आती है। बारिश के दिनों में तो आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से तेज बारिश होने पर तलाई का गंदा पानी लोगों के दर्जनों घरों में घुस जाता है। इससे उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है। इसको लेकर इस वार्ड के निवासी पार्षद विकास लोदी, अकबर खान, धन्ना तलाई विकासी लाल बहादुर आदि ने टोंक विधायक और पूर्व डिप्टी पायलट से गुहार लगाई थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सभा सांसद नीरज डांगी से रुपये देने की अनुशंसा की। इस पर कांग्रेस के राज्य सभा सांसद नीरज डांगी ने उसके ड्रेनेज सिस्टम और सौंदर्यकरण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किए है।