टोंक स्थित ऐतिहासिक बग्गी खाना परिसर में अब बारिश के पानी से होने वाली परेशानी से यहां स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल व यूनानी चिकित्सालय को राहत मिलेगी। यहां के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारे जाने के लिए कार्य शुुरू हो गया है। साथ ही यहां पर नगर परिषद ने लाइटें भी लगवाई है। उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद से ही यहां पर बारिश के दौरान हालत खराब होते रहे हैं। यहां के परिसर का पानी निकासी ठीक नहीं होने के कारण यहां पर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं यूनानी चिकित्सालय के सैंकड़ों मरीजों को खासी परेशानी होती रही है।
गत दिनों भी तेज बारिश में इस परिसर में एक से दो फीट पानी तक आ गया। इसको लेकर इस परिसर में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल व यूनानी चिकित्सालय के छात्र—छात्राओं को काफी परेशानी हुई। इधर 2 माह पहले चिकित्सालय अधीक्षक बने डॉ. अकमल ने भी बदहाल स्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ ही नगर परिषद के सभापति को स्थिति से अवगत कराया। सभापति अली अहमद ने गत दिनों परिसर का निरीक्षण कर वहां पर 20-25 लाख रुपए के कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। जिसके तहत कार्य शुरू हो गया है। अब वहां राहत की उम्मीद जागी है। नगर परिषद ने वहां पर पानी निकास के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
ये क्षेत्र रियासत काल से सरकारी संस्थान के संचालन के रुप में काम आ रहा है। यहां पर बीएसटीसी सहित स्कूल आदि संचालित होते रहे हैं। वर्तमान में भी इस परिसर में बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, उच्च प्रथामिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ ही यूनानी चिकित्सालय चल रहा है। इनपुुट: एम. असलम।
