Site icon Raj Daily News

अभयदास महाराज का हुआ नगर प्रवेश:जालोर में 12 जुलाई से 8 अगस्त तक होगी श्रावणमासीय कथा, श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत

जालोर में सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति की ओर से जालोर के भक्तसिंह स्टेडियम में 12 जुलाई से 8 अगस्त तक श्रावणमासीय कथा आयोजित होगी। जिसको लेकर शुक्रवार शाम को कथा वाचक अभयदास महाराज का नगर प्रवेश हुआ। जिस दौरान शहरवासियों व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। सुबह भक्त प्रहलाद चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी। अभयदास महाराज का नगर प्रवेश बता दें श्रावणमासीय कथा को लेकर कथा वाचक अभयदास महाराज का शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे नगर प्रवेश हुआ। इस दौरान राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शहरवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया। जिसके बाद अभयदास महाराज शहर के कॉलेज चौराहा से शहरवासियों के साथ जुलूस के रूप में पैदल रवाना होकर बाईपास रोड, मीरादातार रोड सूरज पोल अस्पताल चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल भगतसिंह स्टेडियम पहुंचे। जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वही सुबह जालोर के भक्तपहलाद चौक से रवाना होकर बाजार होते हुए तिलक द्वार स्थित भैरूनाथ अखाड़ा में दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल भक्तसिंह स्टेडियम पहुंचेगी। जहां दोपहर में करीब 2 बजे से कथा का शुभारम्भ होगा। यह कथा होगी आयोजित 12 जुलाई से 18 जुलाई श्रीमद भागवत कथा,19 जुलाई से 23 जुलाई तक नानी बाई का मायरा, 24 जुलाई से 1 अगस्त मीरा चरित्र कथा, 2 अगस्त से 7 अगस्त तक बाबा रामदेव लीला होगी। कथा प्रतिदिन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। कथा के दौरान श्रावण के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिवजी का अभिषेक एवं भगवान शिव का अनुष्ठान होगा। कथा के अन्तिम दिन 8 अगस्त 2025 को कार्यक्रम स्थल पर आशीर्वाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें कार्यकर्ता व भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

Exit mobile version