43780e71 4171 492e 9362 0aeb276a308b 1721902545 sEahVC

एक्टर अभय देओल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो खुद को शीशे में किस करते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर की यह तस्वीर ‘द डर्टी मैगजीन’ के फोटोशूट का है। इसी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अभय ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने अपनी सेक्सुएलिटी पर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया है। अभय देओल ने कहा- मुझे सेक्सुएलिटी को जज करने का वेस्टर्न तरीका पसंद नहीं है। वहां आपको एक तय पैमाने पर जज किया जाता है। वहां लोगों को देखने का नजरिया बहुत अलग है। आप लड़के के प्रति आकर्षित हो सकते हो या फिर लड़की के प्रति। इसलिए मुझे इस्टर्न तरीका ज्यादा पसंद है। जिसमें आपके आकर्षण के प्रति कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने आगे कहा- मैं ये नहीं बता सकता कि मैं लड़कियों के प्रति आकर्षित होता हूं या लड़कों के प्रति। ये सुनने में थोड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल लग सकता है, लेकिन ऐसा ही है। मैंने अपनी जिंदगी में हर तरीके का अनुभव लिया है और आगे भी लेता रहूंगा। हम सभी के भीतर एक पुरुष और स्त्री है। मुझे नहीं पता कि इसे किस तरह से कहना चाहिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभय देओल फिल्म ‘बन टिक्की’ में शबाना आजमी और जीनत अमान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक संवेदनशील विषय पर आधारित फिल्म है।

By

Leave a Reply