moments 51 1744480634 j32MOt

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रन की पारी खेली। हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, उन्होंने अभिषेक के साथ 171 रन की पार्टनरशिप की। हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। पंजाब किंग्स से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाकर टीम को 245 रन तक पहुंचाया था। राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब ने ही बैटिंग भी चुनी थी। SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले 2024 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन चेज किए थे। कमाल की बात यह है कि तब कोलकाता के कप्तान भी श्रेयस अय्यर ही थे। यानी IPL इतिहास के 2 सबसे सफल रन चेज श्रेयस की कप्तानी वाली टीमों के खिलाफ ही हुए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच 246 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी SRH को अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में वे यश ठाकुर के खिलाफ नो बॉल पर कैच हुए। यहां से उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स खेले और पंजाब किंग्स को बैकफुट पर धकेल दिया। अभिषेक ने 40 गेंद पर अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया। वे 141 रन बनाकर आउट हुए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच पंजाब किंग्स से कप्तान श्रेयस अय्यर ही फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने 36 गेंद पर 82 रन की पारी खेली और टीम को 245 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, उन्हें गेंदबाजों का साथ नहीं मिला और टीम 19वें ओवर में ही हार गई। 4. टर्निंग पॉइंट 246 रन के टारगेट के सामने हैदराबाद के ओपनर्स अभिषेक और हेड ने बेहद तेज बैटिंग की। दोनों ने 11वें ओवर में ही टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचा दिया। हेड के विकेट के बाद दोनों की 171 रन की पार्टनरशिप टूटी। हालांकि, दोनों ने मैच को पूरी तरह से पंजाब के हाथों से छीन लिया था। 5. ओरेंज कैप पूरन के पास लखनऊ के निकोलस पूरन ने फिफ्टी लगाकर शनिवार को टीम को जिताया। उनके पास ओरेंज कैप है। चेन्नई के नूर अहमद के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। दिल्ली कैपिटल्स अब भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।

By

Leave a Reply