Site icon Raj Daily News

अभ्यास मैच में सचिन का दोहरा शतक

जयपुर | सीकर में खेले गए एक अभ्यास मैच में ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी ने आरआर क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ 502 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन चौधरी ने 143 गेंद पर 212 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 6 छक्के लगाए। वे मैन ऑफ द मैच रहे। नितिन सैनी ने 104, गोपी ने 55 और विनय ने 36 रन की पारी खेली। आरआर एकेडमी की टीम 84 रन ही बना सकी। अनुज मीणा और अभिषेक ने 3-3 विकेट लिए। रवि को 2 विकेट मिले।

Exit mobile version