केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर आएंगे। वे दादिया में सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव का उद्घाटन करेंगे। यहां वे सभा को भी संबोधित करेंगे। सभा के बाद शाह सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के साथ लंच करेंगे। माना जा रहा है कि शाह लंच पर सरकार और संगठन के काम पर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले शाह 6 अप्रैल को जयपुर आए थे। हालांकि वे एयरपोर्ट से ही कोटपूतली-बहरोड़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चले गए थे। सरकारी नौकरी में सिलेक्ट होने वालों को देंगे नियुक्ति पत्र
अमित शाह गुरुवार दोपहर 12:30 बजे हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा से पहले शाह पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वे सहकार सम्मेलन में सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। रोजगार उत्सव में शाह सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। चार जिलों के चयनित अभ्यर्थियों और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केंद्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन आयोजित हो रहा है। पीएम मोदी भी दो बार आ चुके दादिया
दादिया गांव में जिस जगह शाह की सभा होने जा रही है। उस जगह पीएम नरेंद्र मोदी दो बार जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। दादिया में मोदी की पहली सभा 25 सितंबर 2023 को हुई थी। यह सभा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले हुई थी। प्रदेश में बीजेपी सरकार की पहली वर्षगांठ पर 17 दिसंबर 2024 को भी यहां मोदी की सभा हुई थी। उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ERCP परियोजना का शिलान्यास किया था। पहली बार राजस्थान-मध्य प्रदेश की परियोजना के समझौते को भी सार्वजनिक किया गया था। …………………..
शाह से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
गृहमंत्री अमित शाह बोले- बाबा से ऊर्जा लेने आया हूं:कोटपूतली में बाबा बालनाथ आश्रम में समाधि के किए दर्शन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे कोटपूतली के पावटा स्थित अहीर की बावड़ी में स्थित बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे। यहां आयोजित 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के दौरान महाकाल की आरती में शामिल होने के बाद सभा स्थल पहुंचे। पूरी खबर पढ़िए
