48da7184 6e49 4560 9996 c0613742709e 1752414115843 diKhbD

अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में रोहतक के महम चौबीसी के खरकड़ा गांव के गौरव ने शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस एंड फायर के मास्टर ड्रिल इवेंट में उन्होंने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। जानकारी के अनुसार रविवार को जब गौरव अपने गांव पहुंचे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूलों और नोटों की मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर उन्हें घर तक ले जाया गया। पूरे गांव में खुशी का माहौल समाजसेवी शमशेर खरकड़ा ने सम्मान समारोह में कहा कि गौरव ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे इलाके और देश को गौरवान्वित किया है। गौरव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गांव के लोगों के सहयोग को दिया और अपने मेडल गांव को समर्पित किए। उनकी इस जीत से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply