Site icon Raj Daily News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर में सिटी पैलेस दौरा रद्द:पहलगाम हमले की वजह से लिया फैसला; अचानक मिठाई की दुकान पर पहुंची पत्नी उषा

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सपरिवार चार दिन (21 अप्रैल से 24 अप्रैल) की भारत यात्रा पर हैं। बुधवार को उन्हें जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया है। दौरा रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की वजह से यह फैसला लिया गया। इससे पहले बुधवार सुबह वेंस और उनके परिवार से आगरा में ताजमहल देखा। करीब 3 घंटे आगरा में बिताने के बाद वे जयपुर लौट आए। फिलहाल वेंस और उनका परिवार रामबाग पैलेस होटल में हैं। वे कल (गुरुवार) सुबह साढ़े 6 बजे वाशिंगटन रवाना होंगे। अचानक मिठाई की दुकान पर पहुंची पत्नी उषा, 2 किलो मिठाई खरीदी
जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी बुधवार दोपहर को अचानक जयपुर के टोंक रोड स्थित रावत मिष्ठान भंडार पहुंचीं। यहां उन्होंने कई तरह की मिठाइयां खरीदीं और प्याज कचौरी व दाल कचौरी का स्वाद चखा। वे मिठाई की शॉप से करीब 2 किलो मिठाई भी लेकर गई हैं। इसमें आधा किलो काजू तरबूज, 250 ग्राम काजू-बादाम, पिस्ता से बने ठंडाई लड्‌डू, 250 ग्राम शहद से बने हनी लड्‌डू और एक किलो मैंगो, स्ट्रॉबेरी और नार्मल फ्लेवर वाली काजू कतली लेकर गई हैं।
रावत मिष्ठान भंडार के जनरल मैनेजर जीएल मीणा ने बताया कि इस दौरान भुदेव देवड़ा और आज्ञा देवडा ने ऊषा वेंस का स्वागत भी किया। इंडियन कल्चर में दिखे बच्चे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की फैमिली इंडियन कल्चर में दिखाई दी। सभी ने भारतीय परिधान पहना हुआ है। वेंस के दोनों बेटे ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं। आगरा में विमान से उतरते हुए सबसे आगे जेम्स डेविड वेंस की पत्नी ऊषा वेंस अपनी बच्ची की उंगली पकड़कर आगे बढ़ीं। यहां पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वेंस और उनके परिवार को बुके देकर स्वागत किया। 21 अप्रैल की रात पहुंचे थे जयपुर
जेडी वेंस सोमवार (21 अप्रैल) रात को पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर पहुंचे थे। वे रामबाग होटल में रुके हैं। 22 अप्रैल को वेंस ने परिवार के साथ आमेर फोर्ट पर डेढ़ घंटा बिताया था। सेंड स्टोन, संगमरमर और पीले पत्थर से बने इस खास फोर्ट के बारे में वेंस ने बारीकी से जानकारी ली थी। इसके अलावा फोर्ट में दीवान-ए-आम, गणेश पोल, मान सिंह महल, शीशमहल का इतिहास भी जाना था। PHOTOS में देखें JD वेंस का जयपुर दौरा… अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग देखिए..

Exit mobile version