कल की बड़ी खबरें अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार से जुड़ी रही। चीन पर लगाए गए 104% टैरिफ के बाद मंगलवार (8 अप्रैल) को अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट में बंद हुए। डाउ जोन्स इंडेक्स 320 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 37,645 के स्तर पर आ गया है। वहीं, भारत में सोमवार की 3% की गिरावट के बाद शेयर बाजार में मंगलवार (8 अप्रैल) को तेजी रही। सेंसेक्स 1135 अंक या 1.55% चढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 374 अंक या 1.69% की तेजी रही, ये 22,535 के स्तर पर बंद हुआ है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अमेरिकी बाजार दिन के ऊपरी स्तर से 5% गिरकर बंद: तीन दिन में 11% गिरा डाउ जोंस, चीन पर 104% टैरिफ लागू होने से आई गिरावट चीन पर लगाए गए 104% टैरिफ के बाद मंगलवार 8 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट में बंद हुए। डाउ जोन्स इंडेक्स 320 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 37,645 के स्तर पर आ गया है। शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 4% की तेजी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. कल 15 लाख करोड़ डूबे, आज बाजार संभला: 1135 अंक चढ़कर शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में; एशियाई बाजारों में भी उछाल सोमवार की 3% की गिरावट के बाद शेयर बाजार में मंगलवार (8 अप्रैल) को तेजी रही। सेंसेक्स 1135 अंक या 1.55% चढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 374 अंक या 1.69% की तेजी रही, ये 22,535 के स्तर पर बंद हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है RBI: आज रिजर्व बैंक की मीटिंग का दूसरा दिन, पिछली बार भी ब्याज दर 0.25% घटाई थी नए वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग का आज यानी, मंगलवार, 8 अप्रैल को दूसरा दिन है। इस मीटिंग में रेपो रेट में 0.25% की कटौती का अनुमान लगाया गया है। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. सोना दो दिन में ₹2,464 गिरकर ₹88,550 पर आया: चांदी ₹2,547 सस्ती हुई, ये ₹90,363 किलो बिक रही; अभी और गिर सकते हैं दाम सोने-चांदी के दाम में मंगलवार (8 अप्रैल) को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹535 गिरकर ₹88,550 पर आ गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹89,085 थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. ट्रम्प ने मस्क के टैरिफ वापस लेने का प्रस्ताव ठुकराया: जीरो टैरिफ जोन की डिमांड की थी; मस्क की नेटवर्थ ₹94,000 करोड़ घटी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के CEO इलॉन मस्क के टैरिफ नीति को वापस लेने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्रम्प से टैरिफ नीति में बदलाव करने की अपील की थी, लेकिन ट्रम्प ने इसे वापस लेने से मना कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला: नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार अपने 50वें स्थापना दिवस के इवेंट में विरोध प्रदर्शन करने वाले दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इनमें भारतीय मूल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल भी शामिल हैं। दोनों कर्मचारियों ने कंपनी पर इजराइली सेना को AI टेक्नोलॉजी बेचकर नरसंहार में शामिल होने का आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. 2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च, ₹41,000 तक महंगी हुई: अपडेटेड हाइब्रिड SUV में 27.97kmpl का माइलेज, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मारुति सुजुकी ने स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का 2025 ईयर अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। SUV अब ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके साथ कॉम्पैक्ट SUV में 17 इंच के नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स, पावर्ड ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…