ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने गाड़ी संख्या 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी एक्सप्रेस के अरनेठा स्टेशन पर पहुंचने पर लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें यात्रियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर स्पीकर ओम बिरला के प्रयास से रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19817 व 19818 रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस का अरनेठा रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का प्रायोगिक ठहराव किया गया है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि अरनेठा स्टेशन पर रतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के प्रयासों का परिणाम है। यह निर्णय क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। जिससे किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और आमजन को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, कोटा और रतलाम जैसे शहरों तक यात्रा अधिक सुगम होगी। स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सम्पूर्ण रीजन में रेलवे में अभूतपूर्व परिवर्तन दिखाई दे रहा है। चाहे स्टेशन पर ठहराव हो, नई गाड़ियों का संचालन, स्टेशनों के आधारभूत विकास, यात्री सुविधा हर क्षेत्र में काम हो रहे हैं। इस दौरान रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, मंडल इंजीनियर (उत्तर) ऐश्वर्य आलोक, सहायक परिचालन प्रबंधक शशि भूषण शर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त, स्टेशन प्रबंधक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।