Site icon Raj Daily News

अरोरा गांव मेंआबादी क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ:ग्रामीण में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा

चंबल नदी का जलस्तर बढ़ते ही नदी किनारे बसे गांवों में मगरमच्छ के घुसने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। मंगलवार को मंडरायल उपखंड के करणपुर क्षेत्र स्थित अरोरा गांव में मगरमच्छ के घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ के घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू करके चंबल नदी में छोड़ा है। अरोरा गांव के आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ के घुसने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। इस दौरान मगरमच्छ एक खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को अपने स्तर पर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। काफी देर मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। मंडरायल वन विभाग के रेंजर आनंद शर्मा और टिंकू सिंह ने बताया कि उपखंड के अरोरा गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना मिली थी। आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ के घुसने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों को मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर एक पिकअप में डाला और चंबल नदी के राजघाट लेकर पहुंचे। जहां मगरमच्छ को सुरक्षित पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के गांव से सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version