धौलपुर में कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अलग-अलग टीम ने पशु क्रूरता में तीन ट्रकों को जब्त कर 96 पशु मुक्त कराए हैं। वहीं 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली से डेक मशीन को जब्त करने के साथ अवैध खनन कर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाने से अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई के लिए भेजा गया था। पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर से तीन ट्रकों को जब्त किया है। जिनमें 96 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पशुओं को मुक्त करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। पशु क्रूरता और अवैध खनन के साथ पुलिस ने तेज आवाज में गाना चलाने को लेकर वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग जगह से 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी डेक मशीन को जब्त कर 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण में मामला दर्ज किया गया है।
अलग-अलग मामलों में 11 लोग गिरफ्तार:तीन ट्रक से 96 पशु मुक्त कराए, पत्थर ले जा रहे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
