मानसून के इस सीजन में अलवर के जयसमंद बांध में पहली बार पानी की आवक हुई है। पूरी तरह से सूखे पड़े बांध के कुछ हिस्से में करीब 1 फीट पानी आया है। आगे तेज बारिश होने पर बांध में ज्यादा पानी आने की उम्मीद है। अभी सिलीसेढ़ बांध नहीं भरा है। वहां से ऊपरा चलने के बाद जयसमंद में तेजी से पानी आ सकेगा। उसके बाद बांध में पानी आवक तेज हो जाएगी। अलवर जिले में मानसून की दो-तीन बार तेज व अच्छी बारिश हुई है। इसके कारण नालों में पानी आया। उसी कारण जयसमंद बांध में पानी की आवक हुई है। दो दिन पहले रात को तेज बारिश आने पर बांध में पानी आया है। अब आगे तेज बारिश होने पर तेजी से पानी आ सकेगा। असल में जयसमंद बांध सालों से सूखा है। बारिश में ही थोड़ा बहुत पानी आता है। वो भी कुछ ही दिन में सूख जाता है। इस बांध में सैकड़ों की संख्या में पानी के बोरवैल हैं। जिसके कारण पानी रुकता नहीं है। जमीन के नीचे चला जाता है। जिले में सुबह से घने बादल छाए अलवर जिले में बुधवार सुबह से घने बादल छाए हैं। कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है। दिन में उमस रहती है। बारिश आने पर गर्मी से राहत मिलती है। बीच-बीच में बारिश होने से फसल भी अच्छी है। इस बार कई जगहों पर पहली बारिश में ही फसल की बुआई हो गई थी। वहां काफी बड़ी फसल है। जहां देरी से बुआई हुई। अब वहां भी फसल पर रौनक है।