Site icon Raj Daily News

अलवर जिला हॉस्पिटल में ठेकाकर्मियों ने किया हंगामा:जून महीने की सैलरी नहीं मिलने से गुस्सा, दो दिन का दिया अल्टीमेटम

whatsapp image 2024 07 23 at 115739 1721724510 qBK02F

अलवर जिला हॉस्पिटल में मंगलवार को ठेके पर लगे कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। कर्मचारियों में जून महीने का वेतन नहीं मिलने से गुस्सा है। दो दिन में वेतन नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। अलवर के जिला हॉस्पिटल में प्लेसमेंट एजेंसी के थ्रू लगे कर्मचारियों को जून महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान से मिलकर दिन में वेतन दिलाने का अल्टीमेटम दिया गया। प्लेसमेंट एजेंसी बदलने से नहीं मिली सैलरी जानकारी अनुसार पहले रक्षक कंपनी के जरिए ठेकाकर्मी लगे हुए थे। अब M4 कंपनी को टेंडर हो गया। पिछली प्लेसमेंट एजेंसी ने जून महीने का वेतन नहीं डाला है। पिछली प्लेसमेंट एजेंसी का 2 महीने के बिल बकाया होने के कारण प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों की सैलरी नहीं डाल रही है।

Exit mobile version