Site icon Raj Daily News

अलवर में किसानों का आंदोलन खत्म, घर लौटा काफिला:प्रशासन ने दिया बोरवेल नहीं करने का आश्वासन, सरकार को भेजी मांगें

अलवर की सिलीसेढ़ लेक एरिया में बोरिंग विवाद को लेकर 22 दिन से चल रहा किसानों का आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रशासन ने बोरवेल नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान नेताओं ने सभी आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक अपने घर लौटने की अपील की। किसान नेताओं की अपील के बाद सभी किसान अनुशासित तरीके से धरना स्थल से अपने-अपने गांव की ओर रवाना हो गए। आंदोलन की सफलता से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया- किसानों की मुख्य मांग बोरिंग न करने को लेकर थी। इस पर बातचीत हो चुकी है और किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसी आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा- अब इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार लेगी। इससे पहले सुबह 500 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किसानों ने अलवर शहर में घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने काफिले को अहिंसा सर्किल पर रोक दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अहिंसा सर्किल पर लगभग 18 थानों की पुलिस तैनात कर दी। देर शाम मांगों पर सहमति बनने के बाद किसान घर लौट गए। सबसे पहले जानिए- क्या है पूरा मामला अब देखिए- प्रदर्शन से जुड़ी PHOTOS…

Exit mobile version