खैरथल-तिजारा के बीबीरानी में घर खड़ी कार का करीब 80 KM दूर टोल टैक्स कट गया। जबकि कार गैराज में खड़ी थी। मोबाइल पर टोल टैक्स के नाम पर काटे गए पैसे का मैसेज देखकर कार मालिक अचंभित रह गया। जिन्होंने NHAI के अधिकारी व थानाधिकारी को भी शिकायत की है। कार मालिक रविन्द्र यादव ने बताया कि उसके मोबाइल पर 21 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर पैसे कटने का मैसेज आया। तब लगा कहीं कार चोरी तो नहीं हो गई। तुरंत घर पर जाकर देखा तो कार गैराज में खड़ी मिली। उसके बाद राहत की सांस मिली की कार चोरी नहीं हुई। लेकिन यह जानकर हर कोई अचंभित हो गया कि बिना टोल पर गए बैंक खाते से टोल टैक्स कैसे कट गया। जयपुर के मनोहरपुरा टोल का मैसेज ऑनलाइन आए मैसेज के अनुसार 12 बजकर 20 मिनट पर जयपुर के मोहनपुरा टोल प्लाजा पर 80 रुपए कट गए। मामले की सूचना एनएचएआई को फोन कर दी गई। इसके साथ कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल जांगिड को भी घटना के बारे में बताया गया।