अलवर में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया। महिलाओं-बुजुर्ग ने युवक को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे छुड़ाया और स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया। एसएमएस अस्पताल में शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया। मामला रैणी इलाके का है। युवक से मारपीट का वीडियो रविवार को सामने आया है। एसएचओ रामजीलाल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच जारी है। पहले देखिए-युवक से मारपीट की फोटोज… रिश्तेदार के घर आया था युवक
परिजनों ने बताया- धीरज बैरवा (22) 30 मार्च को एक गांव में गया था। 31 मार्च को वह गांव की एक लड़की से मिलने उसके घर चला गया। युवती के घरवालों ने युवक को पकड़ लिया। घर के बाहर पोल से बांधकर पीटा
युवक के घरवालों ने आरोप लगाया कि पहले धीरज को घर में बांधकर पीटा गया। फिर उसे घर के बाहर बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया। परिजनों ने बताया- कि धीरज का पूरा शरीर लाल पड़ गया था। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से अलवर रेफर कर दिया गया था। अलवर से जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान 5 अप्रैल को धीरज ने दम तोड़ दिया। धीरज आईटीआई का छात्र था। फोटोग्राफी का काम भी करता था। युवक के चाचा ने रैणी थाने में रिपोर्ट दी है। …………………………………………………….. मारपीट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 12वीं के स्टूडेंट को ब्लैकमेल कर 4 घंटे तक पीटा:कंटीली झाड़ियों से पीठ पर वार कर किए घाव; 5 लाख रुपए मांगे, हिरासत में लिए दो आरोपी जालोर में 12वीं के स्टूडेंट को धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने और 4 घंटे तक कंटीली झाड़ियों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक परीक्षा देकर घर लौट रहा था। मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामला सांचौर के सांकड़ क्षेत्र का 5 अप्रैल का है। (पढ़ें पूरी खबर)
