अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरेटा में 17 वर्षीय युवती चूल्हे की आग से गंभीर रूप से झुलस गई। जिसका अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। चुन्नी में लगी आग कपड़ों तक पहुंची रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरेटा गांव निवासी सुब्बा खान की 17 वर्षीय बेटी मिस्कीना पशुओं को खिलाया जाने वाला भोजन बना रही थी। जैसे ही पतीला हटाया चूल्हे के आग चुन्नी तक लगी। उसके बाद तुरंत कपड़ों में आग लगी। जिससे वह झुलस गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने आकर आग को बुझाया। मिस्किना का जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज जारी है।