अलवर के सदर थाना क्षेत्र के बुर्जा इलाके में सोमवार को रेलवे ट्रैक पर एक 32 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नैथला निवासी सोनू पुत्र मुकेश के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोनू सुबह किसी काम से घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में किसी ने उन्हें घटना की सूचना दी। सदर थाना के एएसआई मनोज ने बताया कि बुर्जा में गुमती के पास रेलवे ट्रैक पर युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला दुर्घटना का है या आत्महत्या का। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।