whatsapp image 2025 04 16 at 82721 am 1744773021 PbkEL9

अलवर के MIA थाना क्षेत्र के केरवा गांव में मंगलवार शाम को आपसी लेन-देन में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बदमाशों ने कार व दुकान के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान फायरिंग भी की। मामला थाना क्षेत्र के केरवा गांव के चौधरी चरण सिंह चौराहे स्थित मेडिकल स्टोर का है। यहां सुनील कुमार की मेडिकल की दुकान है। यहां से अनिल योगी निवासी जोगी नंगला दवाएं लेकर गया था। जब वह चौराहे के आसपास दिखा तो सुनील कुमार ने उससे दवाओं के 1500 रुपए मांग लिए। उस समय तो अनिल दवा के रुपए दे गया। लेकिन बाद में कुछ युवकों के साथ आया और धमकाने लगा। जब धमकी दी तो पुलिस को शिकायत करने गए। पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद वापस आते समय अनिल योगी सहित कई बदमाशों ने हमला कर दिया और लाठियों से पीटा। अवैध हथियारों से फायरिंग की। इस दौरान वहां से निकली कार के शीशे भी तोड़ दिए। इस घटनाक्रम में चार जने घायल हो गए। जिनका अस्पातल में इलाज जारी है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मेडिकल दुकान के कांच तोड़ दिए और सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर चले गए। घटना के बाद किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर समझाइश की। बदमाशों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, शीशे तोड़े, पत्थरबाजी की और फायरिंग कर दहशत फैलाई। वारदात को छिपाने के इरादे से सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी उठा ले गए। स्थानीय लोगों में डर और रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply