Site icon Raj Daily News

अलवर में बारिश के पानी पर विवाद, बुजुर्ग को पीटा:पानी के बहाव को रोकने के लिए हुई कहासुनी, पिटाई में पैर टूटा

whatsapp image 2025 07 02 at 74148 am 1751427797 qV6fM1

अलवर के खेड़ली थाना क्षेत्र के तालवाई गांव में बरसात के पानी के बहाव को रोकने को लेकर पिता-पुत्र ने बुजुर्ग पर फावड़े से वार कर पिटाई कर दी। इस मारपीट में बुजुर्ग के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। बुजुर्ग का अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मामला मंगलवार का है। तालवाईं निवासी 65 साल के बुजुर्ग पूरण मल ने बताया कि उसके गांव के योगेश और उसके पिता पप्पी ने मारपीट की है। जब बरसात का पानी आम रास्ते से बह रहा था, तब दोनों ने पानी रोकने को बोला। लेकिन बारिश का पानी कैसे रुक सकता है। इसी बात पर झगड़ा कर लिया। दोनों ने फावड़ा लाकर मारपीट शुरू कर दी। घायल बुजुर्ग को पहले खेड़ली के CHC में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अलवर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Exit mobile version