Site icon Raj Daily News

अलवर में विवाहिता का शव कुएं में मिला:तीन महीने पहले हुई थी शादी, पिता बोले-बाइक, रुपए और सोने अंगूठी मांग रहे थे

whatsapp image 2025 07 01 at 10425 pm 1751360738 5w0mUK

अलवर में एक 22 साल की महिला मुस्कान की मौत हो गई। मुस्कान का शव उसके घर से महज 20 फीट दूर कुएं ​में मिला। मृतका की शादी तीन महीने पहले हुई थी। इधर, पिता का आरोप है कि बेटी के ससुराल वाले बाइक, रुपए और सोने की अंगूठी की डिमांड कर रहे थे। मामला जिले के किशनगढ़बास के इस्माइलपुर गांव का है। पिता की ओर से मुस्कान के सुसराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। पिता बोले- शादी में 10 लाख रुपए हुए थे खर्च पिता अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी मुस्कान की शादी में बाइक, नकदी, पांच लाख रुपए कैश समेत करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बाद भी मुस्कान का पति तनुज, देवर अंकुश, सास गुड्डी, मौसी सास धोली और काका ससुर नरेंद्र उस पर दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। आरोप है कि ससुराल वाले एक और बाइक, पांच लाख रुपए नकद और सोने की अंगूठी की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने मुस्कान के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया। बाद में आरोपित उसे मित्तल अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मुस्कान को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अशोक कुमार ने बताया कि मुस्कान के दोनों हाथ-पैर टूटे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। इससे साफ है कि उसके साथ मारपीट की गई। मामले में सीओ सीओ मनीषा मीणा ने कहा कि जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version