gif 17 3 1750401536 Wd1qjD

अलवर में स्विमिंग पूल में एक नाबालिग की मौत हो गई। वाटर पार्क में हुए इस हादसे का आज एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बच्चा पानी में छलांग लगाते हुए और छटपटाते हुए नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि जहां बच्चा डूबा उससे कुछ फीट दूर ही 10 से ज्यादा लोग पूल में एंजॉय कर रहे थे। लेकिन किसी का बचने की कोशिश करने में हाथ-पांव मारते बच्चे की ओर ध्यान नहीं गया। करीब आधा घंटे बाद उसके डूबने की जानकारी पार्क के स्टाफ को पूल में ही नहा रहे एक व्यक्ति ने दी। हादसा 18 जून शाम का है। बॉडी के पैर लगे तो पता लगा बच्चा डूबा पुलिस के अनुसार नमन राजपूत (11) अपनी मां सुरेखा, पिता गजराज सिंह और 2 भाइयों के साथ अलवर शहर के कटी घाटी के वाटर पार्क गया था। एमआईए थाना इलाके का झारेड़ा के रहने वाला नमन की यहां मौत हो गई थी। नमन पूल के साढ़े चार फीट गहराई वाले हिस्से में डूबा था। इस दौरान वहां और भी कई लोग थे, लेकिन किसी का उसकी ओर ध्यान नहीं गया। करीब आधे घंटे बाद पूल में स्विमिंग कर रहे एक व्यक्ति का पैर उसकी बॉडी पर टच हुआ तो घटना का पता लगा। PHOTOS में देखिए- पूल में बच्चे की मौत कैसे हुई… बच्चे के पेरेंट्स चेंजिंग रूम में थे – गार्ड स्विमिंग पूल गार्ड रितिक ने बताया- मुझे एक पूल के अंदर नहा रहे एक व्यक्ति ने आकर बताया था कि उन्हें पानी में कुछ है। इसके बाद पूल में जाकर देखा तो बच्चा था। वह करीब 30 मिनट तक डूबा ही रहा। वाटर पार्क में एक और गार्ड भी था, लेकिन वो पूल की तरफ नहीं आया था। बच्चा अकेला नहा रहा था। उसके पेरेंट्स चेंजिंग रूम में गए थे। …… हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… अलवर में स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत:माता-पिता और भाइयों के साथ आया था वाटर पार्क; परिजन बोले- गार्डों ने की बदसलूकी अलवर में माता-पिता और 2 भाइयों के साथ वाटर पार्क आया 11 साल का बच्चा स्विमिंग पूल में डूब गया। जब तक लोगों ने उसे देखा तब तक उसकी मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

You missed