प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत और 24 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व टीबी रोग दिवस को देखते हुए शनिवार को मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अलवर शहर में जागरूकता रैली निकाली। CMHO डॉ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में 231 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो गई हैं। यहां एक हजार की आबादी पर एक मरीज से कम हैं। सभी मरीज ठीक हो रहे हैं। ये 231 ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ताकि आगे अधिक से अधिक जागरूकता बढ़े। अलवर शहर में मेडिकल कॉलेज परिसर से अम्बेडकर सर्किल तक रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के तहत माइक्रोबायोलॉजी विभाग के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर एवं रंगोली के जरिए भी जागरूक संदेश दिए गए। प्रधानाचार्य डॉ दिनेश सूद, माईक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अनु शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ कपिल भारद्वाज एवं अन्य फैकल्टी ने छात्रों को टी.बी. मुक्त भारत का संकल्प दिलाते हुए जागरूकता बढ़ाने पर जाेर दिया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।