दौसा जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जयपुर जेल से डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को धमकी मिलने के बाद अलवर जिले में एक बार फिर से मोबाइल मिला है। 11 अप्रेल को तलाशी के दौरान वार्ड नंबर एक के शौचालय से मोबाइल मिला। इस मामले में जेल की ओर से कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 11 अप्रैल 2025 को तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-1 के शौचालय की दीवार में छिपाया गया एक निषिद्ध मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में बंदी जयन्त कुमार और सुनील उर्फ सोनू का नाम सामने आया। जो इस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। मोबाइल के साथ एक टूटा हुआ सिमकार्ड भी बरामद हुआ है। बं