Site icon Raj Daily News

अलसीसर में मातमी धुनों के बीच निकाले गए ताजिए

अलसीसर | कस्बे में मंगलवार को कत्ल की रात मनाई गई। रात आठ बजे ताजिए इमाम बाड़े से बाहर निकाले गए। इसके बाद बुधवार सुबह 5 बजे ताजिया खेतान गेस्ट हाउस के निकट रखा गया। दोपहर 12 बजे मातमी धुनों, पट्टाबाजी व अन्य करतबों के साथ ताजिए का जुलूस आगे बढ़ा। हसन हुसैन की याद में मर्सिया पढ़ते हुए ताजियों का जुलूस बस स्टैंड, बाजार, अलसीसर महल के निकट से होते हुए कर्बला पहुंचा। मलसीसर, टमकोर, गोविंदपुरा, कायमपुरा, लादूसर, धनूरी आदि गांवों से लोग शामिल हुए। लाइसेंसधारी शमशेर अली ने बताया कि देर रात कर्बला मैदान में ताजिए को सुपुर्दे खाक किया। शांति व्यवस्था के लिए एसएचओ कैलाशचंद्र मय जाब्ता मौजूद रहे। इस दौरान सरपंच हारुण भाटी, अयूब ठेकेदार, फिदा हुसैन, सद्दाम, अल्लामेहर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version