Site icon Raj Daily News

अवैध डोडा चूरा तस्करी में शामिल 2 गिरफ्तार:भीलवाड़ा पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा, दोनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन जारी

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत रायला थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह था मामला रायला थाना प्रभारी बछराज ने बताया कि 14 मई को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, इस कार्रवाई के दौरान तस्कर नेशनल हाईवे 48 भीलवाड़ा रोड पर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। इस गाड़ी से 45 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया था और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। गाड़ी मालिक को भी गिरफ्तार किया इस मामले में फरार गाड़ी मालिक दिनेश पिता जीवन राम गहलोत को 28 जून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इस मामले में शामिल दो आरोपियों की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने दो को जोधपुर से पकड़ा पुलिस ने इस मामले में शामिल विष्णु ( 26 ) पिता धर्म जाट निवासी जोधपुर और मनोज ( 21 ) पिता राम सिंह बिश्नोई निवासी जोधपुर की तलाश में जोधपुर पहुंची और जोधपुर पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर, इन दोनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। ये थे टीम में शामिल अवैध डोडा चूरा तस्करी के मामले में कार्रवाई करने गई टीम में रायला थाना प्रभारी बछराज, हेड कांस्टेबल मुकेश,कुमार कांस्टेबल घासी लाल, विक्रम,ओम प्रकाश और पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version