photo2024 07 2217 54 12 1721651184 qVyoKL

जिले की मटीलीराठान थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा। युवक यह पिस्तौल लेकर कहां जा रहा था और इसके पीछे उसका इरादा क्या था। इसका पता लगाने के लिए युवक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। हालांकि अब तक की पूछताछ में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। कार्रवाई मटीलीराठान एसएचओ सुभाष की देखरेख में की गई। पुलिस टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल सतपाल, हरिराम और नंदलाल की टीम ने थाना क्षेत्र में भारतमाला रोड पर पुलिया के पास नाका लगाया। इस दौरान एक युवक हाथ में कुछ लिए हुए नजर आया। पुलिस देखकर वह घबरा गया। पुलिस टीम ने उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास एक देशी पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी लवदीपसिंह उर्फ लवी पुत्र कुलविंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव मटीली राठान के वार्ड सात का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर उसका एक दिन का रिमांड लिया है। उससे पिस्तौल लाने के स्थान व यहां इसे लाने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

By

Leave a Reply

You missed