Site icon Raj Daily News

अवैध बंदूक समेत हथियारों के साथ 1 बदमाश गिरफ्तार:22 जिंदा कारतूस, 3 धारदार चाकू व 3 खाली कारतूस भी बरामद

टोंक में सदर थाना पुलिस ने रविवार को तारण गांव के पास से अवैध हथियारों के साथ 1 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 1 अवैध 12 बोर, 1 नाली बन्दूक मय 22 जिन्दा कारतूस जब्त किए गए है। आरोपी से 3 धारदार चुर्रे व 3 खाली कारतूस भी बरामद किए है। रविवार को टोंक DSP राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में ASI केसरलाल मय जाप्ते के तारण गांव की ओर गश्त कर रहे थे। इस दौरान तारण के पास जगंल एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे पास जाकर देखा उसके पास बंदूक थी। पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया। फिर उसके कब्जे से एक अवैध 12 बोर एक नाली बन्दूक, 22 जिन्दा कारतूस व 3 खाली कारतूस, 3 धारदार चुर्रे जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी रामप्रसाद कोकी (42) पुत्र हरजीलाल मोग्या निवासी बिसलपुर कॉलोनी पीलीतलाई सवाईमाधोपुर रोड हाल निवासी जगंलतन ग्राम तारण है।

Exit mobile version