राजसमंद में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में रेलमगरा थाना सर्कल में गिलुण्ड पुलिस चौकी के जाब्ता व कोलपुरा गांव के लोगों की मदद से बिना नम्बर की ट्रैक्टर ट्रॉली रुकवाई जिसमें अवैध बजरी परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने जब बजरी परिवहन करने को लेकर डॉक्यूमेंट मांगे तो चालक के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस चौकी गिलुण्ड में खड़ा करवाया। पुलिस के अनुसार बिना नम्बर का ट्रैक्टर रतन लाल भील पुत्र शांति लाल भील निवासी कुण्डिया गांव के नाम है। पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन को लेकर माइनिंग विभाग को भी सूचना की जिस पर मौके पर विभाग के कर्मचारी पहुंचे और कार्रवाई की।