Site icon Raj Daily News

अवैध बजरी परिवहन करने पर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त:कांकरोली पुलिस ने गश्त के दौरान मोही फाटक पर कार्रवाई की

5 1721649361 YBUcN8

राजसमंद में कांकरोली पुलिस थाना सर्कल में अवैध बजरी परिवहन करने पर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार थाना सर्कल में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज गश्त के दौरान थाना सर्कल में मोही फाटक के सामने से एक ट्रैक्टर ट्रॉलीको बजरी पंरिवहन करते पाया गया। जिसके बाद ट्रेक्टर चालक रूकवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सुरेश (25) पुत्र राजू भील निवासी कमला नेहरू हॉस्पीटल के पास से ट्रोली में भरी बजरी के संबंध में वैद्य कागजात मांगे गए। जिस पर चालक के पास कोई वैद्य कागजात नही मिले। जिस पर पुलिस ने मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। कांकरोली पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान टीम में थाना इंचार्ज हनवंत सिंह, कांस्टेबल केशर सिंह, राजेन्द्र सिंह शामिल थे।

Exit mobile version