screenshot2024 07 31 17 59 26 086012fa4d4ddec268fc 1722429622 NDC2Tj

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन बेकाबू होता जा रहा है। यहां श्यामोली और बिलोली बनास नदी से माफिया धड़ल्ले से अवैध बजरी खनन कर रघुवंटी और सांकड़ा के रास्ते करौली जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। माफिया दिन-रात बनास नदी का सीना चीर कर बजरी खनन करने के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हुए बनास नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहे हैं। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मलारना स्टेशन चौकी इलाके में दिन-रात सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन पुलिस अवैध बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। गत दिनों दैनिक भास्कर की ओर से अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर लगातार खबर प्रकाशित की गई। जिस पर SP ममता गुप्ता खुद अवैध बजरी के वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए सड़क पर उतरीं। इतना ही नहीं SP ने लगातार अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद भाडौती चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया था, लेकिन फिर अवैध बजरी के वाहनों पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा। वहीं मामले में मलारना डूंगर थानाधिकारी का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है, थाना क्षेत्र में अवैध बजरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

By

Leave a Reply