Site icon Raj Daily News

अवैध बजरी से भरा ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार:डीएसटी के साथ कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज

edae119a 30f5 47aa abe5 09155eb53cc21721299038258 1721300010 O4BsJd

सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर कार्रवाई करते हुए डीएसटी के साथ कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त किया हैं। ट्रक में मौजूद ड्राइवर मध्य प्रदेश से चंबल बजरी लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी से सूचना मिली थी कि एक ट्रक मध्य प्रदेश से चंबल बजरी लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा हैं। जिस सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ डीएसटी की टीम ने चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान कोतवाली पुलिस के साथ डीएसटी प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा ने मध्य प्रदेश की ओर से आते ट्रक को रोककर चेक किया तो उसमें पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी मिली। जिस पर पुलिस में ट्रक ड्राइवर पप्पू पुत्र धर्म सिंह निवासी सोंहा कंचनपुर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। जिसे गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को भी जब्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस बजरी निकासी को लेकर पूछताछ कर रही हैं। जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version