whatsapp image 2024 07 24 at 150750 1721816865 zOsTL1

बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। एस्कॉर्ट कर रही एक पिकअप को भी जब्त किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार लूणी नदी में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए गठित पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। सिणधरी पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान अवैध खनन की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने भाटाला में भाटाला-कौशलू रोड पर एक डंपर का पीछा करके रुकवाया गया। डंपर ड्राइवर जोगाराम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस दौरान खनन माफिया वालाराम पुत्र किरपाराम निवासी खुडाला ने अवैध बजरी से भरा डंपर पार करवाने के लिए अपनी पिकअप गाड़ी से पुलिस की रैकी व एस्कोर्ट करता पाया गया। पुलिस टीम के आड़े देकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस पर अवैध बजरी से भरा डंपर बरामद कर खनन माफिया वालाराम पुत्र किरपाराम निवासी खुडाला आरजीटी रावलीनाडी को डिटने किया गया। वहीं पिकअप गाड़ी को जब्त किया। सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार के मुताबिक खनन माफिया गिरोह के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच की जा रही है। एक आरोपी वालाराम से उसके साथियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। डंपर ड्राइवर जोगाराम की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल बांकाराम, कांस्टेबल दीपक कुमार, धर्माराम और कांस्टेबल ड्राइवर आसूराम शामिल रहे।

By

Leave a Reply